कुलदीप छंगाणी, पोकरण। राजस्थान में हीट वेव की दूसरी लहर जारी है जिसका असर आम लोगों के जीवन पर देखने को मिल रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग जतन करते दिख रहे है। गावों में लोग पशुओं के लिए सार्वजनिक पशु-कुंड में टैंकर मंगवाकर पानी डालते नजर आ रहे है तो वहीं शहरों में नगर-निगम द्वारा आग उगलती सड़कों पर पानी की बौछार की जा रही है। पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर , बाड़मेर , फलोदी जिलों में लोगों ने पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

लू के चलते लोग सड़कों से नदारद
बाजार ग्राहकों के इंतजार में खाली पड़ने लगे तो व्यापारियों ने ग्राहकों को कड़ी धूप के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे बाजार में ग्रीन पर्दा बांधकर छाया का इंतजाम कर दिया है। लेकिन फिर भी लोग सड़कों से नदारद नजर आ रहे है। सरहदी जिले जैसलमेर के बॉर्डर पर तो तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया है और लोग रेत में पापड़ सेक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।

बता दें दो दिन पहले एक जवान द्वारा रेत में दबाकर पापड़ सेकते हुए का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। यह वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का बताया जा रहा है। जहां जैसलमेर शहर और पोकरण में आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री रहा तो वहीं जैसलमेर के बॉर्डर पर बने अंतिम गांव शाहगढ़ में आज अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कपड़ा व्यापारी ने जताई चिंता
पोकरण सदर बाजार के कपड़ा व्यापारी महेंद्र कुमार भीषण गर्मी को लेकर कहते हैं कि, “सुबह 8 बजे दुकान खोली थी अभी 3 बज चुके है लेकिन सुबह से एक भी ग्राहक दुकान पर नही आया। पिछले दो दिनों से मार्केट में व्यापारी आते है और शाम 8 बजे तक ग्राहकों का इंतजार करते घर लौट जाते है। ग्राहक गर्मी के कारण घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे”।

बालोतरा में लू के चलते मजदूर की मौत
गुरुवार को भीषण गर्मी का कहर पूरे राजस्थान में देखा गया तो वहीं पश्चिम राजस्थान के बालोतरा में आज एक मजदूर की गर्मी ने जान ले ली। जानकारी के मुताबिक यह मजदूर बालोतरा की एक निर्माणाधीन रिफाइनरी में काम करता था सुबह काम के दौरान मजदूर की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। वहीं उसके एक अन्य साथी का अस्पताल में अभी इलाज जारी है। बता दें कि बाड़मेर में आज अधिकतम तापमान 48 डिग्री रहा।

अगले 72 घंटे रहेगी गर्मी की घातक मार
राजस्थान में अगले 72 घंटे राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आईएमडी के मुताबिक आगामी दो दिनों तक राजस्थान में तापमान का भारी उछाल देखा जाएगा। आईएमडी के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर ,फलोदी, जोधपुर, बीकानेर, अनूपगढ़, बालोतरा आदि स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ सकती है।