नया साल शुरू हो गया है और नया साल बाॅलीवुड के लिए बहुत ही खास होने वाला है। साल के पहले ही महीने में सिल्वर स्क्रीन पर महाक्लैश होगा जिसमें बड़ी फिल्में आपस में टक्कराएंगी। खासबात ये है कि ये फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी जो सिवर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
11 जनवरी
सिल्वर स्क्रीन पर 11 जनवरी को साल 2019 का पहला क्लैश होने वाला है। खास बात यह है कि यह क्लैश हिंदी सिनेमा जगत के दो बड़े अभिनेताओं अनुपम खेर और परेश रावल के बीच होने वाला है।
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
11 जनवरी को जहां एक तरफ देश के पूर्व प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होगी। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित है जिसमें अनुपम खेर मनमोनह सिंह की भूमिका निभा रहे है, इसके अलावा अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नेट, अहाना कुमरा लीड रोल में हैं।
उरी
11 जनवरी को दूसरी तरफ बीजेपी सांसद एवं अभिनेता परेश रावल की फिल्म उरी रिलीज होगी। उरी आदित्य धार के निर्देशन में बनी फिल्म है जिसमें परेश रावल लीड रोल प्ले कर रहे है इसके अलावा विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
25 जनवरी
नए साल के पहले ही महीने में दूसरी बार महाक्लैश होगा। 25 जनवरी को एक साथ चार फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर क्लैश करेगी। बता दे कि 25 जनवरी को मर्णिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी, ठाकरे, सुपर 30 और चीट इंडिया एक साथ रिलीज होगी।
मर्णिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी
कंगना रनौत की आगामी फिल्म मर्णिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। अभी कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद फिल्म के लिए दर्शकों में इंतजार बढ़ गया है। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल प्ले कर रही है।
ठाकरे
शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे पर बनी फिल्म ठाकरे भी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में बाला ठाकरे की भूमिका बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेजा नवाजुद्दीन सिद्किी ने निभाई है। इस फिल्म की एक खास बात यह है कि फिल्म के साथ अमृता राव भी कई सालों के बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी।
सुपर 30
बाॅलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बनी है जो आनंद कुमार पर आधारित है जिन्होंने 30 बच्चों को बिना फीस के आईआईटी पास कराने में मदद की थी।
चीट इंडिया
चीट इंडिया में इमरान हाशमी लीड रोल प्ले कर रहे है और यह फिल्म भी 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी अमीर बच्चों से पैसे कमाकर गरीब बच्चों की मदद करते हुए नजर आ रहे है। फिल्म के निर्देशक सौमिक सेन है।