अध्यापक भर्ती लेवल-2 4 विषयों का परिणाम जारी, अंग्रेजी, सिंधी, पंजाबी और उर्दू विषय के जारी हुए परिणाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को अध्यापक भर्ती लेवल-2 में 4 विषयों का परिणाम जारी किया। बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी, सिंधी, पंजाबी और उर्दू विषय के परिणाम जारी किए गए हैं। अब तक 6 विषयों का परिणाम जारी किया गया है।

9 पदों पर 18 अभ्यर्थियों को दस्तावेज

अंग्रेजी में आठ हज़ार सात सौ बयासी पदों पर पन्द्रह हज़ार आठ सौ चौरानबे अभ्यर्थियों, उर्दू में 806 पदों पर 1420 अभ्यर्थियों, पंजाबी में दो सौ बहत्तर पदों पर 524 अभ्यर्थियों व सिंधी में 9 पदों पर 18 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img