अध्यापक भर्ती लेवल-2 4 विषयों का परिणाम जारी, अंग्रेजी, सिंधी, पंजाबी और उर्दू विषय के जारी हुए परिणाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को अध्यापक भर्ती लेवल-2 में 4 विषयों का परिणाम जारी किया। बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी, सिंधी, पंजाबी और उर्दू विषय के परिणाम जारी किए गए हैं। अब तक 6 विषयों का परिणाम जारी किया गया है।

9 पदों पर 18 अभ्यर्थियों को दस्तावेज

अंग्रेजी में आठ हज़ार सात सौ बयासी पदों पर पन्द्रह हज़ार आठ सौ चौरानबे अभ्यर्थियों, उर्दू में 806 पदों पर 1420 अभ्यर्थियों, पंजाबी में दो सौ बहत्तर पदों पर 524 अभ्यर्थियों व सिंधी में 9 पदों पर 18 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img