Home Rajasthan यू ट्यूब से गायब हुआ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर

यू ट्यूब से गायब हुआ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर

0

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर जब से आया है तब से ही विवादों से घिरा हुआ है। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का करैक्टर प्ले कर रहे है। कई कांग्रेसी नेताओ ने फिल्म का विरोध किया है क्योकि इस फिल्म पर पुरे गांधी फॅमिली की खराब छवि दिखने का आरोप लगा है। विरोध के दौरान अनुपम खेर ने इसके लिए चिंता व्यक्त की है।


अनुपम खेर का कहना है की फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड में था कई दर्शको और फेंस ने भी अनुपम को मेसेज करके कहा है की ट्रेलर यू ट्यूब पर नहीं नज़र आ रहा है।अनुपम ने ट्वीट करके लिखा है की – ”डियर यूट्यूब, मुझे फोन और मैसेज आ रहे हैं कि देश के कई हिस्सों में यू ट्यूब पर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ टाइप करने पर सर्च में कुछ नहीं दिख रहा है या फिर ट्रेलर 50वें स्थान पर है। हम नंबर एक पर ट्रेंड कर रहे थे। कृपया मदद करें।” हालांकि अभी यूट्यूब पर ट्रेलर 18वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म को विजय रत्नाकर ने निर्देशित की है। अनुपम खेर ने फैंस द्वारा भेजे गए कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं बता दें, मूवी के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 39,334,104 व्यूज मिले हैं इसे 11 जनवरी को रिलीज किया जाना है। इसमें अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, दिव्या सेठी,सुजेन बर्नेट अहम रोल में हैं।इसे विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है।
अक्षय खन्ना ने फिल्म में संजय बारू का किरदार निभाया है।

Previous articleलोकसभा चुनाव: कल मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित
Next articleअनुपम खेर समेत इन के खिलाफ केस दर्ज
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version