राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड की दूसरी बैठक सोमवार को विद्युत भवन में आयोजित होगी। राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में सात अहम प्रस्तावों पर मंथन होगा। बोर्ड के सदस्यों के साथ उद्योग विभाग, वाणिज्य विभाग, श्रम विभाग, वित्त विभाग और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सदस्यों की रहेगी मौजूदगी
राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य ज्योति खंडेलवाल, अशोक जैन, दामोदर प्रसाद गर्ग, प्रहलाद झुरिया, मनीष राठी, मुकेश भाटिया, इकबाल बेडबॉक्स, दिनेश जैन और बाबूलाल गुप्ता की मौजूदगी बैठक में रहेगी। सभी सदस्यों को मीटिंग का प्रस्ताव भिजवा दिया गया है।
यह बिंदू होंगे शामिल
सात बिंदूओं पर होने वाली दूसरी बैठक में पहले नंबर पर पूर्व की बैठक की कार्रवाई के विवरण का अनुमोदन किया जाएगा। साथ ही जो निर्णय पहली बैठक में लिए गए थे उनकी अनुपालन रिपोर्ट भी पेश होगी। राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड की बीमा योजना पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। वही बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली योजनाओं के लिए राज्य सरकार से बजट की मांग पर भी चर्चा होगी। राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के लोगो की डिजाइन का अनुमोदन इस बैठक में किया जाना प्रस्तावित है।
उपाध्यक्ष के चयन हो प्रस्ताव
बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष पद के चयन की कार्यवाही पर भी मंथन होगा। अन्य बिंदु बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश मोदी की अनुमति से तय किए जाएंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यापारियों की समस्याओं उनके सुझाव पर मंथन के लिए राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। बजट की इस घोषणा को धरातल पर उतारने के साथ ही सदस्यों की सक्रियता बनी हुई है। कोशिश यही है कि राजस्थान के व्यापारियों के कल्याण के लिए बोर्ड प्रभावी तौर पर काम करें।