18वीं लोकसभा के पहले सत्र का हुआ आगाज, संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे विपक्ष के नेता; राजस्थान के भी मंत्रियों ने भी ली शपथ

18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हो चुका है। सोमवार सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ।

चौक टीम, जयपुर। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू हो चुका है। सोमवार सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं राजस्थान के भी मंत्रियों ने भी इस दौरान बतौर सांसद शपथ ली।

प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब ने पीएम मोदी समेत अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। संसद सत्र के पहले (सोमवार 24 जून) और दूसरे दिन (मंगलवार 25 जून) नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शपथ ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। मोदी इस महीने की शुरुआत में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे हैं। मोदी और उनके मंत्रिपरिषद ने 9 जून को शपथ ली थी। मोदी का लोकसभा सदस्य के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है। उन्होंने वाराणसी सीट बरकरार रखी, जिसे वे 2014 से जीतते आ रहे हैं। सदन के नेता के रूप में वे शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति हैं। इससे पहले दिन मेंमहताब ने राष्ट्रपति भवन में नए सदन के सदस्य के साथ-साथ प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली।

बता दें प्रधानमंत्री मोदी हाल में समाप्त लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे हैं। पीएम मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद ने 9 जून को शपथ ली थी। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता होने के नाते पीएम मोदी ने सबसे पहले शपथ ली। इससे पहले महताब ने राष्ट्रपति भवन में सदन के सदस्य और प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली थी।

संविधान को कोई शक्ति छू नहीं सकती- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था…हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती…”

मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं… हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए…”

‘INDIA’ के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है। जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है, वह संविधान के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है…”

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img