चौक टीम जयपुर। मॉनसून के कारण सब्जियों के दाम तो आसमान छू रहे हैं. जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना मंडी में फल सब्जियों के दामों में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है. बीते कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है. 4 से 5 दिन पहले जो सब्जियां 10 से ₹15 की बिकती थी वह आज 60 से ₹200 प्रति किलो की मूल्य से बिक रही है।
मुहाना मंडी में सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है पहले जो टमाटर 15 – 20 ₹प्रति किलो मिलता था उसके भाव बढ़कर 60 स- 65₹ प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
4 से 5 दिन में बढे तीन गुना दाम
मॉनसून के कारण टमाटर की शॉर्टेज हो गई जिससे पैदावार भी खराब हो गई जिससे इसकी कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. बारिश के कारण सांगानेर, चोमू, मुहाना ,कोटपूतली शाहपुरा के आसपास के क्षेत्र में टमाटर की सप्लाई घट गई जिससे इसके दामों में बढ़ोतरी हुई।
बारिश के कारण अदरक की भी काफी डिमांड है लेकिन इस सीजन में अदरक के दाम 190 से 195 ₹ प्रति किलो पहुंच गए हैं इसके अलावा मटर 60 – 65,फूलगोभी 50 -55, टिन्डे- 35-40, नींबू 25 – 30, करेला 20- 25, अरबी 25 – 30 ,अरबी 25 – 28, हरी मिर्च 20 – 25 ,लोकी 15 ,भिंडी 15 – 20, बैंगन 10 -12₹ प्रति किलो के दाम से बिक रहे है।
आने वाले दिनों में सब्ज़ियों के भावों मे तेज़ी रहेगी- तवंर
इसपर मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि टमाटर अदरक के भाव आसमान छू रहे हैं. मंडी में टमाटर बैंगलोर, महाराष्ट्र ,हिमाचल के सोलन से आ रहा है. लोकल क्षेत्रों से टमाटर की आवक ख़त्म हो चुकी हैं टमाटर की आवक अन्य प्रदेशों से मुहाना मंडी में हो रही है वहीं अदरक बेंगलूरू से आ रही है अदरक की फसल कमजोर होने से अदरक के दामों में भी काफ़ी तेज़ी है आने वाले दिनों में सब्ज़ियों के भावों मे तेज़ी रहेगी जिसके महंगाई बढ़ सकती है ।