अध्यापक भर्ती-2022 में लेवल- 2 का परिणाम जारी करने का सिलसिला शुरू

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अध्यापक भर्ती-2022 में लेवल- 2 का परिणाम जारी करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है। (एसएसटी) का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें पदों के मुकाबले दो गुना एसटी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसमें चार हज़ार सात सौ बारह पदों पर नौ हज़ार तीन सौ चौरासी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी।

बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा बोले- अन्य विषयों का परिणाम भी जल्दी जारी करेंगे

इनमें नॉन टीएसपी के 4000 पदों पर 8010 और टीएसपी में 712 पदों पर एक हज़ार तीन सौ चौहत्तर अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच होगी। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा बोले- अन्य विषयों का परिणाम भी जल्दी जारी करेंगे। वही लेवल-1 के परिणाम जारी होने के बाद इसकी आंसर-की को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।

कम अंक आने का कारण

हाई कोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस सुदेश बंसल ने यह निर्देश शुक्रवार को प्रियंका शर्मा की याचिका पर दिया। अधिवक्ता आरपी सैनी ने बताया कि 26 मई 2023 को जारी दूसरी आंसर-की के परिणाम के तहत प्रार्थिया के 6 प्रश्नों के उत्तर सही थे, जिन्हें गलत माना। इसके चलते उसके कम अंक आए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img