डूंगरपुर, 12 जनवरी। विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर में राजस्थान सरकार कीआज दिनांक 12/1/2023 को डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु पदयात्रा पुनरावाडा स्कूल परिसर में सभा से शुरू होकर रतनपुर,खजुरी पहुंची जहा सरपंच,पंचायत समिति सदस्य एवं ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। खजुरी से रवाना होकर जगाबोर,आंसियावाव होते हुए डेडली पहुंचे जहा मिसिंग लिंक सड़क राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेडली से जगाबोर रेलवे स्टेशन तक डामर सड़क का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में आंसियावांव सरपंच ललिता पंडवाला, प्रधान कांता देवी कोटेड,जिला परिषद सदस्य नर्वदा देवी,रेखा कलासुआ पंचायत समिति सदस्य जय डामोर, सरपंच खजुरी महेश अहारी,समाजसेवी केवलराम कोटेड,बाबूलाल अहारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सोमेश्वर जी फलेजा यात्रा डेडली से रवाना होकर माल़माथा पहुंची जहा सरपंच पंचायत समिति सदस्य , एवं ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।मालमाथा में विधायक गणेश घोगरा ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दी ।इस मौके पर यात्रा में साथ चल रहे युवा कांग्रेस के साथी पंकज ननोमा,जयंती यादव,गुलशन मनात,बंशी कोटेड,पंकज फलेजा एवं पदयात्री उपस्थित रहे।