मुख्यमंत्री गहलोत का बांसवाड़ा दौरे का दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण , गहलोत ने फिर उठाया ‘मानगढ़’ का मुद्दा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत 2 दिवसीय वागड़ दौरे पर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बांसवाड़ा दौरे का दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री आज लंकाई ग्राम पंचायत में अनास नदी पर साइफन का शिलान्यास करेंगे जिसके बाद मगरदा में ढाई हजार करोड़ की अपर हाईलेवल कैनाल का शिलान्यास करेंगे। वही रविवार को सीएम चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने के बाद प्रतापगढ़ पहुंचे और जनता को 50.74 करोड़ रुपए के विकास कामों की सौगात दी.

गहलोत ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मुद्दा उठाया

वहीं सीएम ने कहा कि प्रतापगढ़ में 5 साल में 7 महाविद्यालय खोले गए जो एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरे देश में सराहना हो रही है और जनता की भावना के अनुरूप आगे भी किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. वहीं गहलोत ने एक बार फिर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किए जाने का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित कराने की दिशा में भी राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और केंद्र सरकार से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराने के लिए बार-बार आग्रह किया गया, लेकिन हाल में प्रधानमंत्री ने अपने दौरे में भी इसकी घोषणा नहीं की. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा मना किए जाने पर राज्य सरकार राज्य निधि से मानगढ़ में विकास के काम करवाएगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img