जयपुर। आरपीएससी की ओर से आयोजित हो रही सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के साथ ही एक बार फिर से नकलचियों ने व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए अपने हौसले दिखाए हैं. आज सुबह 9 बजे से होने वाले GK का का पेपर जालोर से उदयपुर आ रही बस में सवार अभ्यर्थियों के पास मिला. उदयपुर जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस बस को पकड़ा.पूरे मामले में 40 से अधिक अभ्यर्थी और पेपर सॉल्व करने वाले लोग शामिल होने की बात सामने आ रही है.पेपर जहां 9 बजे शुरू होना था तो वहीं RPSC की ओर से मामले का खुलासाहोने के बाद करीब 8.30 बजे GK के पेपर को रद्द करने का फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालोर से उदयपुर जा रही बस में कुछ लोग परीक्षा देने जा रहे हैं और उनके पास आज सुबह होने वाली पारी का पेपर है. इस जानकारी के मिलने के बाद उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर इन अभ्यर्थियों को पकड़ा. पकड़े गए अभ्यर्थियों की जांच की गई, उनके पास मिले पेपर को आरपीएससी से मिलान करवाया गया. पेपर में ज्यादातर सवाल हुबहू होने के बाद आरपीएससी को फिर से इस मामले की सूचना दी गई.
पेपर का मिलान होने के बाद RPSC ने पेपर किया रद्द
जालोर से उदयपुर जा रही बाद से पकड़े गए अभ्यर्थियों के पास मिले पेपर के आउट होने की पुख्ता सूचना के बाद आरपीएससी ने सभी परीक्षा केंद्रों को मैसेज करते हुए पेपर नहीं लेने की सूचना दी.सूचना के बाद किसी भी परीक्षा केंद्र पर पेपर नहीं बांटे गए.पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे गिरोह करीब 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है. इनमें परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ पेपर सॉल्व करने वाले भी शामिल हैं.
पेपर कहां से लीक हुआ इसकी जानकारी नहीं
6 चरणों मे आयोजित हो रही सेकेंड ग्रेड भर्ती में आज सुबह 9 बजे से GK का पेपर आयोजित होना था. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पेपर कहां से आउट हुआ है. लेकिन सूत्रों की माने तो पेपर आउट होने के तार कहीं ना कहीं जालौर से जुड़े हुए हैं. और पुलिस द्वारा जालौर में एक बड़े स्तर पर इस बात पर की जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि आरपीएससी की ओर से आगे होने वाले पेपरों को यथावत रखा गया है.