CM गहलोत को बेरोजगारों ने सौंपा मांगपत्र:उपेन बोले- जल्द वादे पूरे करें सरकार,वर्ना करेंगे मोर्चा

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुरस्कारों के 16 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान बेरोजगारों ने चुनाव से पहले लंबित भर्ती परीक्षाओं को पूरा करने के साथ ही, 1 लाख पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा के बाद जल्द से जल्द बेरोजगारों की लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई – उपेन

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में युवा बेरोजगारों की सकारात्मक चर्चा हुई है। हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द बेरोजगारों की सभी लंबित मांगों को पूरा करेगी। जिससे राजस्थान के लाखों युवा बेरोजगारों को न्याय और रोजगार मिल सके।

-साथ ही उन्होंने कहा की यदि सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा करेंगे

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img