राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुरस्कारों के 16 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान बेरोजगारों ने चुनाव से पहले लंबित भर्ती परीक्षाओं को पूरा करने के साथ ही, 1 लाख पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा के बाद जल्द से जल्द बेरोजगारों की लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई – उपेन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में युवा बेरोजगारों की सकारात्मक चर्चा हुई है। हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द बेरोजगारों की सभी लंबित मांगों को पूरा करेगी। जिससे राजस्थान के लाखों युवा बेरोजगारों को न्याय और रोजगार मिल सके।
-साथ ही उन्होंने कहा की यदि सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा करेंगे