राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होने हैं। जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। दोनों पार्टियां चुनावी प्रचार में सोशल मीडिया का भी उपयोग कर रही हैं। इसके साथ ही इन दिनों कांग्रेस-बीजेपी को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी मिम्स वायरल हो रहे हैं। जिन्होंने चुनावी सरगर्मी को दिलचस्प बनाया हुआ हैं।
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंटरनेट पर कई ऐसे मीम्स है जो चुनाव के प्रति जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इसी के साथ ही राजस्थान पुलिस ने भी चुनाव के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई मिम्स पोस्ट किए हैं। जिनमें करण अर्जुन जैसी कई फेमस फिल्मों के डायलॉग का इस्तेमाल किया गया हैं।
राजस्थान पुलिस के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। बता दें कि 7 दिसंबर को होने वाले चुनावों का परिणाम 11 दिसंबर को आएगा। आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये फनी मिम्स जो आपको हंसाने पर कर देगे मजबूर।