सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर चोरों का धावा, उठा ले गए बेशकीमती सामान

राजस्थान में कानून व्यवस्था विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर चोरी ने राजनीति को गरमा दियाा है। सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास से बेशकीमती वस्तुएं गहने और नकदी सहित कई दस्तावेज चोरी होने की रिपोर्ट जालूपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।

कमिश्नरेट से चंद कदमों की दूरी पर वारदात

सांसद का आवास जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर है। सरकारी आवास पर चोरी होने की घटना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर सवालिया निशान उठा रही है। जालूपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक सरकारी आवास में कुछ बेशकीमती वस्तुएं उपहार में मिले हुए मोमेंटो, गहने और नगदी सहित कई दस्तावेज चोरी हुए हैं। एफआईआर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सांसद हनुमान बेनीवाल और उनके भाई खींवसर विधायक का सरकारी आवास है।

कानून व्यवस्था पर सवाल


राजकीय आवास पर दिन में बड़ी संख्या में भीड़ रहती है। इसके बावजूद चोरों के निशाने पर सरकारी आवास आया है। आरएलपी ने विधायक निवास पर हुई चोरी के बाद राजस्थान सरकार की पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजस्थान की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। चोर और अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। जब सांसद और विधायक निवास पर ही चोरों का हमला है तो आम नागरिक की स्थिति बेहद दयनीय मानी जा सकती है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी अपराधियों को तुरंत पकड़ने के साथ कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग उठाई है। जालूपुरा पुलिस का कहना है कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज किए जा रहे हैं, एक स्पेशल टीम गठित की गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img