फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल, चोरी करने आए बदमाशों ने की फायरिंग, 5 बदमाशों ने की फायरिंग कार छोड़कर फरार हुए बदमाश, दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पुलिस के हवाले किया तीन बदमाश फरार, दिनेश मीणा नामक व्यक्ति के घर में घुसे थे चोरी करने, अन्य लोगों को जागने पर की फायरिंग, दिनेश मीणा के पैर में लगी गोली, दिनेश मीणा को अस्पताल में करवाया भर्ती|
दौसा जिले के आलूदा गांव में बीती देर रात को चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पांच बदमाश एक घर में घुसे थे इस दौरान ग्रामीणों को जाग हो गया और जाग होने के बाद बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे दिनेश मीणा नामक व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पांच बदमाश मौके से फरार हो गए लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे| इस दौरान ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया वही गोली लगी व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में जारी है इस दौरान बदमाश मौके पर ही कार छोड़कर फरार हुए हैं|
एक बदमाश ने दम तोड़ा
मारपीट में घायल एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ लिया। वही दूसरे व्यक्ति को जयपुर शिफ्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि गंभीर घायल युवक भरतपुर जिले के खौह थाना क्षेत्र के टाकोली निवासी लाल उर्फ शिवलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
लूट के इरादे से आए थे बदमाश
बताया जा रहा है कि बदमाशों को पकड़ने के दौरान धारदार हथियार से युवक पर हमला किया गया। जिस कारण उसे कई चोटें भी आई। प्रथम दृष्टि ता की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि चोर चोरी करने के लिए घर पर आया था। लेकिन इसका पता चल गया था।
पुलिस दोनों पकड़े हुए युवकों से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य बदमाशों के पकड़ने और कई जानकारी हासिल करने की संभावना हो सकती है।