यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में चल रहा विवाद फिलहाल थाम लिया गया है। एक माह तक चली वोटिंग के बाद मतगणना में आए टॉप थी उम्मीदवारों में से इंटरव्यू के आधार पर हाईकमान को प्रदेशाध्यक्ष चुनना था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की
ऐसे में अब यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। तीनों को प्रदेश कांग्रेस के लिहाज से 13-13 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभार शाहिद ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि आगामी आदेश तक जब तक इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होती है, तब तक तीनों जीते उम्मीदवार अभिमन्यु पूनिया, सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा एक्टिंग प्रेसीडेंट के रूप में कार्य करेंगे।