बाघिन टी-69 ने जन्मे दो शावक

रणथंबोर टाइगर रिजर्व में बाघों टी-69 दो शावकों को जन्म दिया है। बाघिन टी-69 अपने दो बच्चों के साथ जंगल में घूमते हुए कैमरे में कैद नजर आई। दोनों शावक करीब 2 महीने के बताई जा रहा है।

रणथंबोर टाइगर रिजर्व से एक बार फिर खुशहाली आई है। यहां एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। रणथंबोर के खंडार रेस में बागी टी-69 दो शावकों के साथ वन विभाग के फोटो ट्रिप कैमरे में कैद दिखाई दी। जिसे देखकर वन जीव प्रेमियों की खुशी की कोई सीमा नहीं है।

रणथंबोर टाइगर रिजर्व में वन विभाग की ओर से टाइगर की मॉनिटरिंग में इजाफा देखने को मिला है। बाघिन के विचरण क्षेत्र में मॉनिटरिंग के लिए फोटो ट्रैक कैमरे लगाए हुए हैं जिससे हर समय बाघिन पर नजर रख सकें। वन अधिकारियों ने बताया कि शाम को की उम्र करीब 2 महीने की है।

चौथी बार बढ़ाया रणथंबोर में बाघों ने कुनबा

जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि बागी टी-69 चौथी बार शाम को को जन्म दिया है। इससे पहले बाग इन तीन बार शाम को को जन्म दे चुकी है। पहली बार में बागी ने एक शावक को जन्म दिया था जिसे वन विभाग ने टी-110 नाम दिया था। वन विभाग की ओर से इस बाघ को मुकुंदरा शिफ्ट कर दिया गया था जहां उसे एमटी5 नाम दिया गया।

लगातार की जा रही है शावकों पर मॉनिटरिंग

रणथंबोर टाइगर रिजर्व के डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि पहली बार शावक 22 मई को शाम 5:30 बजे वन विभाग के फोटो ट्रिप कैमरे में दिखाई दिए थे। जिसके बाद वन विभाग की ओर से बाघिन और शावक पर निरंतर रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।

राजस्थान चौक के लिए स्‍नेहा प्रजापत की रिपोर्ट

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img