चौक टीम, जयपुर/कोटा। कोटा शहर के महावीर नगर थाना इलाके में केशवपुरा सेक्टर-4 में एक नाबालिग लड़की की गला रेत कर हत्या करने की घटना का पुलिस ने महज 24 घण्टों में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना की आरोपी मृतक की नाबालिग भाभी को निरुद्ध कर भाभी के प्रेमी थाना मंडावर जिला झालावाड़ निवासी राजू लाल उर्फ राजू प्रजापति उर्फ राजा पुत्र ताराचंद (24) को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को परिवादी अंकित प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि आज घर पर उसकी पत्नी, छोटी बहन पूनम व छोटा भाई थे। अज्ञात हमलावर ने गला काटकर उसकी बहन पूनम की हत्या कर दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व प्रोबेशनर आईपीएस पंकज यादव के निर्देशन व सीओ मनीष शर्मा व योगेश शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ महेंद्र कुमार मारू के नेतृत्व में थाना महावीर नगर से विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र का बारीकी से मुआयना किया गया। सीसीटीवी फुटेज चैक कर लोगों से पूछताछ की गई। एफएसएल, डॉग स्क्वाड व कार्य प्रणाली शाखा टीमों को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक पूनम की नाबालिग भाभी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी राजू प्रजापति के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। इस पर आरोपी राजू को मण्डावर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इसके विरुद्ध पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज है।
एसपी डॉ दुहन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि घटना में आरोपित नाबालिग भाभी का शादी से पहले ही अपने गांव के ही राजू प्रजापति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। इनके बीच अवैध संबंधों के बारे में आरोपित भाभी के गांव के ही राहुल और उसके परिवार को मालूम था।
इसी बीच मृतका पूनम की शादी की बात राहुल से चलने लगी। जिसका उसकी नाबालिग भाभी विरोध कर रही थी, क्योंकि शादी होने के बाद पूनम को और पूनम के जरिए उसके पति व ससुराल वालों को उनके प्रेम प्रसंग का मालूम चल जाता। पूनम के राहुल से ही शादी करने की जिद के कारण इन्होंने हत्या की योजना बना ली।
मंगलवार को आरोपी भाभी ने दोपहर के समय राजू को घर पर बुला लिया। उसे समय पूनम अपने कमरे में सो रही थी और घर पर अन्य कोई व्यक्ति नहीं था। अच्छा मौका देख अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए इन्होंने पूनम की चाकू से गला रेत एवं संडासी से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।