आज एक अप्रैल है। यानि नए वित्त वर्ष की शुरूआत। आज से केंद्र और राज्य सरकारों के बजटीय प्रावधान प्रभावी हो गए है, साथ ही टैक्स से जुड़े अहम नियम भी लागू हो गए है। आपकी जेब पर राहत और वित्तीय भार से जुड़े तमाम नियम कायदे पहले अप्रैल से ही प्रभावी हुए है। आईएं जानते है क्या आपकी दैनिक दिनचर्या से जुड़े कितने नियम आज से नए रूप में लागू हो रहे है।
दिन बदल चुका है, महीना बदल चुका है और अब तो वित्तीय वर्ष बदल चुका है, साथ ही बदल चुके हैं कई नियम…जो सीधे-सीधे आपसे जुड़े हैं…बात चाहे आपकी इनकम की हो या फिर इन्वेस्टमेंट की…बात चाहे घरेलू गैस सिलेंडर की हो या फिर आपकी गाड़ी की…क्या आपको इन नियमों की जानकारी है…अगर नहीं है तो फिर आपको इन्हें जानना बहुत जरूरी है…तो ध्यान से देखिए एक अप्रैल से क्या क्या बदल रहा है।
आयकर के नियमों में बदलाव
5 लाख की बजाय 7 लाख रुपए तक नहीं लगेगा टैक्स
नई कर व्यवस्था मे 50,000 रुपए की मानक कटौती का लाभ
आयकर रिटर्न भरते समय कर व्यवस्था सलेक्शन का ऑप्शन
पुरानी कर व्यवस्था को भी चुन सकते हैं करदाता
सोना खरीद के नियमों में बदलाव
अब सोने के गहनों पर यूनिक ID और हॉलमार्क ज़रूरी
सिर्फ 6 अंकों के अल्फान्यूमेरिक HUID-हॉलमार्क बिना बिक्री नहीं
अभी 4 और 6 अंकों के HUID के कारण ग्राहकों में कन्फ्यूज़न
सरकार ने 4 डिजिट वाले हॉलमार्किंग को पूरी तरह से किया बंद
ई-गोल्ड पर टैक्स नहीं ?
आपके पास रखे सोने को ई-गोल्ड रसीद में बदलने पर फायदा
अब ऐसे पूंजीगत लाभ पर नहीं लगाया जाएगा कोई भी टैक्स
LTA की सीमा भी बढ़ाई
लीव ट्रैवल अलाउंस एनकैशमेंट 3 लाख की जगह 25 लाख
2002 से अब तक ये एनकैशमेंट था केवल 3 लाख रुपए
LTCG टैक्स का फायदा नहीं
डेट म्यूचुअल फंड पर LTCG टैक्स का लाभ नहीं
शॉर्ट टर्म गेन में 35% से कम इक्विटी मार्केट निवेश पर टैक्स
पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में बदलाव
नियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 15 लाख की जगह निवेश लिमिट 30 लाख
मंथली इनकम स्कीम में निवेश की लिमिट 4.5 लाख की जगह 9 लाख
ज्वाइंट खाते के तहत निवेश की लिमिट 9 लाख से 15 लाख रुपए
जीवन बीमा पॉलिसी में बदलाव
5 लाख रुपए के सालाना प्रीमियम से ज्यादा पर टैक्स लगेगा
NPS के नियमों में बदलाव
NPS यूज़र्स को पैसे निकालने के लिए दस्तावेज ज़रूरी
विड्रॉल फॉर्म, पहचान, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट, पैन कार्ड की कॉपी ज़रूरी
पेंशन फंड रेगुलेटरी, डेवलपमेंट अथॉरिटी ने KYC दस्तावेज किए ज़रूरी
रसोई गैस के दामों में बदलाव
हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडर की दरों में बदलाव
तेल कंपनियां समीक्षा के बाद करती हैं कीमत बदलाव का फैसला
मार्च में भी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की हुई थी बढ़ोतरी
हालांकि कई बार तेल कंपनियां नहीं करती हैं कीमतों में बढ़ोतरी
एमिशन के नियमों में बदलाव
BS-6 उत्सर्जन मानकों के दूसरे चरण की शुरुआत
गाड़ियों की कीमत पर भी देखने को मिलेगा असर
दुपहिया वाहनों के लिए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक का दूसरा चरण
चारपहिया के लिए रीयल ड्राइविंग एमिशन ज़रूरी
कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे मानक भी ज़रूरी
राजस्थान में खास बदलाव
चिरंजीवी योजना में 25 लाख का नि:शुल्क इलाज
जरुरतमंदों को अब न्यूनतम पेंशन मिलेगी 1000 रुपए
76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर
हर परिवार को हर महीने 100 यूनिट तक फ्री बिजली
किसानों को हर महीने 2 हज़ार यूनिट बिजली फ्री
रोडवेज बसों में महिलाओं को 50% किराये में छूट
देखा आपने कौन कौन से बदलाव आपको प्रभावित करते हैं…अब जरा खुद को इन नियमों के मुताबिक अपडेट कर लीजिए।
ब्यूरो रिपोर्ट, चौक मीडिया