चौक टीम, जयपुर। प्रदेश में नौतपे के विदाई के साथ ही प्रदेश के तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है। अधिकांश स्थानों पर हुई बारिश से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर, जयपुर, अलवर समेत कई स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज राज्य के पूर्वी हिस्से के 10 जिलों में आंधी के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं, 4 और 5 जून को मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी तेज होने लगेगी। 6 जून से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
कल से फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट देखें तो राज्य में 4 जून से मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी बढ़ने लगेगी। हालांकि अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के आसार हैं। 5 जून को भी मौसम साफ रहेगा। 6 जून से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसका प्रभाव पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा। इस दौरान यहां आंधी चलने और कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर
वहीं रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, दौसा, चूरू, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहे और दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चली। इस दौरान मध्यम बारिश हुई। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के बिग्गाबास रामसरा व कीतासर गांव में बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होगी।