हिरणमगरी क्षेत्र में एक ट्रस्ट की ओर से तीर्थयात्रा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पैसे जमा करवाने के बाद यात्रा पर जाने के लिए पहुंचे तीर्थयात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था नहीं की गई। इस मामले में ट्रस्ट के मंदिर से लेकर थाने तक हंगामा चलता रहा। लोग यात्रा की उम्मीद में सड़क पर बैठे रहे। मामला सेक्टर-6 स्थित साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट से जुड़ा है। ट्रस्ट के तीर्थयात्रा के आह्वान पर उदयपुर संभाग से करीब 700 लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था।
महज 4 बसों की व्यवस्था की गई
प्रत्येक व्यक्ति से 3100 रुपए लिए गए थे। इस तरह ट्रस्ट ने यात्रियों से करीब 40 लाख रुपए जमा कर लिए थे।। तय समय पर लोग मंदिर पहुंचे, लेकिन यात्रा शुरू नहीं की गई। पता चला कि महज 4 बसों की व्यवस्था की गई थी, जबकि करीब 12 बसों का बंदोबस्त करना था । वही डूंगरपुर निवासी ने बताया कि पहले मात्र 3100 रुपए में 12 तीर्थ की यात्रा तय की गई थी। इसके बाद अंतिम समय में 2-2 हजार रुपए और मांगे गए। ट्रस्ट की गतिविधियां ‘धोखाधड़ी की हैं। कार्रवाई हो।