17 दिसम्बर को एक बड़े कार्यक्रम में, अलबर्ट हॉल के सामने, हजारों समर्थकों और जनता का साक्षी हो कर अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने अपने अपने पद की शपथ ली और राज्य में बदलाव लाने और उसके विकास के लिए कार्य करने की बातें भी कहीं।
ये कार्य कांग्रेस की शपथ के बाद ही 2 राज्यों में तो किसानों की क़र्ज़ माफ़ी कर के प्रमाणित भी कर दिया है, अभी इसी का इंतज़ार राजस्थान भी कर रही थी। दस दिन में किसानों के सम्पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी के वचन की और ऐसे चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अभी एक बड़े फेर – बदल की खबर से संतुष्ट होना पड़ेगा।
कुलदीप रांका होंगे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
40 आईएस अधिकारीयों के तबादले कर दिए गए। इन चालीस अधिकारीयों में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं ही पर साथ ही इसमें एक खबर और सामने आ रही है कि कुलदीप रांका, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधान सचिव के रूप में पद सभालेंगें।
इनके हुए तबादले