REET परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों की संख्या पहुंची 95

रीट भर्ती परीक्षा प्रकरण मामले में दो और आरोपी एसओजी की गिरफ्त में आए हैं। कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।

करौली और नागौर से गिरफ्तारी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। एसओजी ने आज करौली और नागौर जिले के निवासियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कलाराम पुत्र उमेद राम मकठोट थाना टोडाभीम जिला करौली का निवासी है। वही दूसरा आरोपी अंकित चौधरी पुत्र शंकरलाल जालसू नानक थाना डेगाना जिला नागौर का निवासी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उदाराम और भजनलाल बिश्नोई से लिया था रीट पेपर

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्त कलाराम और अंकित चौधरी द्वारा उदाराम और भजनलाल बिश्नोई से परीक्षा पूर्व रीट परीक्षा का पेपर प्राप्त किया गया था। दोनों आरोपियों ने इस पेपर को पढ़कर परीक्षा दी थी। एसओजी की ओर से रिट प्रकरण में अब तक कुल 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

90 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

95 अभियुक्तों में से 90 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र एसओजी पेश कर चुकी है। प्रकरण में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार सरकारी भर्ती परीक्षाओं के मामले में लगातार घिरी हुई है। रीट भर्ती परीक्षा प्रकरण पेपर लीक मामला बेहद गंभीर माना गया था। इस मामले में लगातार एसओजी और अन्य जांच एजेंसियां अनुसंधान कर रही है। आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img