‘गहलोत जी इस उम्र में खामखा इधर-उधर घूम रहे हैं…’, उदयपुर में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह; कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर ये कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.

चौक टीम, उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झौंकने में लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे के बाद आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने उदयपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उदयपुर के गांधी मैदान के भंडारी दर्शक मंडप में शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.

मेवाड़ की भूमि त्याग भक्ति और बलिदान की भूमि है

उन्होंने उदयपुर जनसभा में कहा कि आज जो नजारा मेवाड़ की धरती पर मेरे सामने है वो बताता है कि 2023 और 2024 में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने जा रही है. मेवाड़ की भूमि त्याग भक्ति और बलिदान की भूमि है. मेवाड़ की भूमि से ही बीजेपी की विजय पताका निकलती है. गहलोत जी सुन लीजिए 2023 में तोड़कर विजय प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल गौरव और विकास के साल रहे.

‘गहलोत जी खामखा में इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं’- शाह

अमित शाह ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जी खामखा में इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं. उन्हें कोई इस सभा का वीडियो दिखा दे तो उनको मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है. आज जो नजारा मेवाड़ की धरती पर मेरे सामने है वो बताता है कि 2023 और 2024 में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने जा रही है.

कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर लगाए आरोप

उदयपुर में अमित शाह ने पिछले साल हुई कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा उठाया और कहा कि आखिर क्यों उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई? शाह ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को एनआईए ने पकड़ा, गहलोत वोट बैंक की राजनीति करते हैं. गहलोत हत्यारों को तो पकड़ना भी नही चाहती थी, एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई. मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते. यही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है.

मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में इन 9 सालों के दौरान करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपया प्रतिवर्ष मिला है. जल जीवन मिशन के तहत हर गरीब के घर नल से जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने शुरू किया है. मुफ्त अनाज देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है. कांग्रेस सरकार के दौरान केवल 90 एकलव्य विद्यालय थे, लेकिन मोदी सरकार में 2014 से अब तक 500 से अधिक एकलव्य विद्यालय बनाए जा चुके हैं. हमने 30 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृति दी। मोदी जी के 9 साल भारत गौरव के 9 साल रहे हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img