राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर अपने पद की शपथ ग्रहण की। शपथ समारोह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। एक तरफ अनुभवी और नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम के पद की शपथ ली तो वही दूसरी तरफ युवा कांग्रेसी नेता और नए डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर हुए शपथ समारोह में सैकड़ों की तादाद में भीड़ मौजूद हुई। शपथ समारोह के दौरान वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसी बीच भीड़ ने कांग्रेस के नारे लगाए और जमकर भाजपा के खिलाफ बातें कही। जिसमें कई तरह के मुद्दों को उन्होंने उठाया, इसमें जनता का कहना था कि भाजपा सरकार ने आम जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है।
जैसा की सभी जानते है कि राजस्थान में जीत से पहले कांग्रेस ने किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने का वादा किया था। शपथ समारोह में मौजूद जनता से इस बारे में पूछा गया कि क्या कांग्रेस अपने कर्ज माफी के इतने बड़े वादे को पूरा करेगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही अपने वादों को पूरा करती है और इस बार भी वो अपने हर वादे को पूरा करेगी।