एकीकृत महासंघ की ओर से 7 जून को सुबह 10 बजे से जयपुर. में त्रिवेणी नगर के सामुदायिक केंद्र में बेरोजगार महासम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा जुटेंगे। सम्मेलन में कई अन्य राज्यों से भी बेरोजगार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में राजस्थान में भर्तियों की स्थिति के साथ साथ बाहरी राज्यों में भर्तियों की स्थिति व पेपर लीक जैसे मुद्दों पर मंथन होगा।
पार्टियों के नेताओं से पेपर लीक और बेरोजगारों को लेकर उनकी नीति और रूपरेखा
महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन में शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन में सरकार के सामने राज्य के युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगो को मजबूती से रखा जाएगा। इस दौरान दोनों ही पार्टियों के नेताओं से पेपर लीक और बेरोजगारों को लेकर उनकी नीति और रूपरेखा के बारे में पूछा जाएगा।