चौक टीम जयपुर। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. यहां जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से चेंबर भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है . इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे।
100 से ज्यादा व्यापारिक संगठन रहेंगे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सुनील सिंघी ,जयपुर सांसद रामचरण बौहरा, राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त निदेशक सुभाष गोयल भी मौजूद रहेंगे. समारोह में सुनील सिंघी और सुभाष गोयल दोनों का सम्मान किया जाएगा . इस मौके पर मंत्री पीयूष गोयल व्यापारियों के साथ मोदी सरकार की उद्योग और व्यापार से संबंधित नीतियों पर चर्चा करेंगे. व्यापारी भी अपनी ओर से व्यापार में आने वाली समस्याओं से मंत्री को अवगत कराएंगे।