UNIVERSITY OF RAJASTHAN :गुरु और शिष्य की नई वार्तालाप शब्दावली आई सामने, “चुप ,हट बाहर निकाल कर दिखा, बोला तो आंखें निकाल दूंगा”जैसे शब्दो का प्रयोग

चौक टीम जयपुर। RAJASTHAN UNIVERSITY: हर दूसरे दिन एक छात्र नेता का वीडियो वायरल होता है जिसमें वह कॉलेज के वीसी, दीया स्टाफ को हल्के शब्द बोल रहे हैं। उन्हें धमका रहे हैं ,देख लेने की बात कह रहे हैं। राजस्थान प्रदेश में 4 महीने में 20 से ज्यादा घटनाएं सामने आई है। जो अपने आप में एक गंभीर बात है। राजस्थान विवि में 1 माह से ही 3 प्रकरण दर्ज हुए हैं। मुद्दा भले ही छात्रों के हितों का हो, विरोध करने का यह तरीका पूरी तरह गलत है।

रूटा ने कहा-यह अपमान बर्दाश्त नहीं ,सेंट्रल कमेटी बने: लूटा राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने कहा कि छात्र पब्लिसिटी के लिए हंगामा, अभद्रता करते हैं। हम शिक्षकों का अपमान नहीं सहेंगे कुलपति से मांग की है कि वह सेंट्रल कमेटी बनाए ताकि ऐसे मामलों की निष्पक्ष रूप से जांच की जाए।

कृष्ण कुमार ने कहा-मैंने f.i.r. इसलिए दर्ज नहीं कराई क्योंकि इससे छात्रों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि हाल के प्रकरणों में जांच की जा रही है।

वार्तालाप की नई शब्दावली

1.हट…चुप… बकवास नहीं… फोकट में कट रहे हो क्या… बंद कर दूंगा यहां सब…

गुलशन मीणा, अध्यक्ष, कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ
(राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कृष्ण कुमार से)

2.खा जाओगे क्या…तो खा कर दिखा… बाहर निकाल कर दिखा बकवास लगा रखी है फालतू के अंदर…

हरफूल चौधरी ,छात्र नेता
(जयपुर के विधि महाविद्यालय में शिक्षक डॉ अखिल कुमार से)

3.आपका भी नुकसान कर दूंगा अगर बच्चों का नुकसान हुआ तो… मुझे नहीं जानते क्या…

रामनिवास कुकणा, कांग्रेस नेता
(बीकानेर कृषि कॉलेज में डीन आईपीसी से)

4.आइंदा कार्यकर्ता को कुछ कहा तो आंखें बाहर निकाल दूंगा…

निर्मल चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष ,आरयू (स्टाफ से)

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img