जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम पर शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबल खेला जाएगा लेकिन मैच से पहले एक बार फिर खेल परिषद में मैच के पास और टिकट को लेकर बवाल खडा हो गया है यहां तक की मैच के पास तक जला दिए गए और खेल परिषद के कर्मचारी विरोध में उतर गए है।
पास और टिकट को ब्लैक के आरोप
दरअसल मामला आईपीएल के पास और टिकट से जुडा हुआ है। खेल परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि आईपीएल के मैच के दौरान कुछ पास और टिकट खेल परिषद के कर्मचारियों को दिए जाते है। ऐसे में सतवीर चौधरी का कहना है कि मेरे पास एक शिकायत आई है कि जो पास और टिकट खेल परिषद के कर्मचारियों को दिए गए है उन पास और टिकट को ब्लैक किया जा रहा है। चौधरी ने यह भी दावा किया है कि उनके पास कुछ कर्मचारियों के नाम भी है जो पास और टिकट ब्लैक कर रहे है। ऐसे में उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारी उतरे विरोध में
वहीं खेल परिषद के कर्मचारी इस आरोप के बाद विरोध में उतर गए और उनको मिलने वाले पास और टिकट की होली जला दी। इसके साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि सतवीर चौधरी की ओर से जो आरोप लगाए गए है वह सरासर गलत हैं और सतवीर चौधरी माफी मांगे। इस दौरान खेल परिषद के कर्मचारियों ने मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया के समर्थन में नारे भी लगाए। इस दौरान खेल परिषद के कर्मचारियों ने आईपीएल के पास और टिकट की होली तक जला दी और चेतावनी देते हुए कहा कि अब हमें आईपीएल के पास नहीं चाहिए और पूरे मामले पर सतवीर चौधरी माफी मांगे। वहीं जब मामले की पूरी जानकारी राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर राजीव खन्ना तक पहुंची तो वे तुरंत खेल परिषद के कार्यालय पर पहुंचे।