यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें राजस्थान के बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी को 239 वीं रैंक मिली है। वही जयपुर के अभिजीत को 440 वी रैंक मिली है। दूसरे प्रयास में सफलता मिली है।
यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान कोई आईआईएस बना है तो कोई आईपीएस या अन्य सेवाओं के लिए चयनित हो गए हैं। राजस्थान के बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी को 239 रैंक मिली है। जबकि वही जयपुर के गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहने वाले अभिजीत में यूपीएससी में देशभर में 440वी रैंक हासिल की है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने मुंबई में बीटेक के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की थी। अभिजीत का पहली बार मेंस एग्जाम नहीं किया हुआ था। अनुप्रिया चौधरी के पिता डॉ देवेंद्र चौधरी, संयुक्त निर्देशक, बीकानेर जोन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के पद पर कार्यरत हैं।
जयपुर के कार्तिकेय वर्मा ने 767 वी रैंक
राजस्थान में बीकानेर के अनुप्रिया चौधरी ने 239 रैंक हासिल की है। वही जोधपुर के जयंत आसियान 388 वी रैंक। जयपुर के कार्तिकेय वर्मा ने 767 वी रैंक हासिल करते हुए आईपीएस के लिए क्वालीफाई किया है। कार्तिकेय राज्य सरकार में अधिकारी सीएल शर्मा के बेटे हैं जो फिलहाल मंत्री ममता भूपेश के पीएम है।