UPSC CSE रिजल्ट 2022: बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी को 239 वी रैंक

यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें राजस्थान के बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी को 239 वीं रैंक मिली है। वही जयपुर के अभिजीत को 440 वी रैंक मिली है। दूसरे प्रयास में सफलता मिली है।

यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान कोई आईआईएस बना है तो कोई आईपीएस या अन्य सेवाओं के लिए चयनित हो गए हैं। राजस्थान के बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी को 239 रैंक मिली है। जबकि वही जयपुर के गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहने वाले अभिजीत में यूपीएससी में देशभर में 440वी रैंक हासिल की है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने मुंबई में बीटेक के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की थी। अभिजीत का पहली बार मेंस एग्जाम नहीं किया हुआ था। अनुप्रिया चौधरी के पिता डॉ देवेंद्र चौधरी, संयुक्त निर्देशक, बीकानेर जोन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के पद पर कार्यरत हैं।

जयपुर के कार्तिकेय वर्मा ने 767 वी रैंक

राजस्थान में बीकानेर के अनुप्रिया चौधरी ने 239 रैंक हासिल की है। वही जोधपुर के जयंत आसियान 388 वी रैंक। जयपुर के कार्तिकेय वर्मा ने 767 वी रैंक हासिल करते हुए आईपीएस के लिए क्वालीफाई किया है। कार्तिकेय राज्य सरकार में अधिकारी सीएल शर्मा के बेटे हैं जो फिलहाल मंत्री ममता भूपेश के पीएम है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img