राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य के 11 विभागों में 14,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
सिलेक्ट होने पर भर्तियां
जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19,000 से लेकर 1 लाख बयालीस हजार तक सैलरी दी जाएगी। इनमें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 1600, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 7020, आईडीबीआई बैंक में 1036, इंडियन नेवी में 1365, पंजाब नेशनल बैंक में 240, नवोदय विद्यालय में 321, मैंगलोर रिफाइनरी में 50, गृह मंत्रालय में सात सौ सत्तानबे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 360, नर्सिंग ऑफिसर के 600 और गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 424 पदों पर भर्तियां की जाएगी।