जयपुर 13 सितंबर। 6 सितम्बर को पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर अभियुक्त विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को फरार कराने के आरोपी एवं उनका सहयोग करने के आरोप में एसओजी ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने अभियुक्त पपला को फरार कराने वाले व फरारी में सहयोग करने वाले दो अभियुक्तों महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र रामकुमार (31) निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा व अजय कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र जीतराम गुर्जर(21) निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम जिला अलवर हाल मकान नंबर 590 बास मोहल्ला, घीटोरनी,वसंत कुंज,नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे गहन पूछताछ जारी है।
श्री पालीवाल ने बताया कि प्रकरण में फरार कराने वाले व षड्यंत्र में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह व एक इनामी अपराधी दिनेश कुमार को एसओजी द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा फरार कराने एवं फरारी में सहयोग करने के आरोप में अब तक कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिमों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।