50 वर्षों से बने मकान तोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध, सौंपा मेजरनामा

ग्राम पंचायत जखराना के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षरशुदा मेजरनामा पत्र सौंपा। जिसमें सड़क किनारे बने हुए मकानों को नहीं तोड़े जाने की अपील की गई। मेजरनामा पत्र में बताया गया कि अगर जबरदस्ती से उनके मकान तोड़े गए, तो कोई बड़ी अनहोनी अर्थात जनहानि होने का अंदेशा रहेगा।

जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा गए मेजरनामा पत्र में बताया गया कि उत्तर से पश्चिम दिशा में रास्ते के दोनों तरफ लगभग 300 आवासीय मकान स्थाई रूप से पिछले 50 वर्ष से बने हुए हैं। जिनकी लंबाई करीब 1.5 किमी. सघन आबादी के बीच है। रास्ते की चौड़ाई लगभग 25 फुट है।

बीपीएल परिवारों के टूटेंगे मकान

ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा 175 आवासीय मकानों को तोड़ने के लिए जुबानी घोषणा करवाई जा चुकी है। रास्ते के दोनों तरफ 30 परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं। वे एससी वर्ग में है, जो पिछले 40- 50 वर्षों से स्थाई मकान बनाकर आवास कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के विभिन्न सरपंचों के द्वारा करीब 2 करोड रुपए के विकास कार्य अलग-अलग मद में करवाए गए। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, सांसद और विधायक मद ओर मनरेगा मद से ग्रेवल सड़क, सीसी सड़क, सीमेंटेड टाइल्स, खरंजा निर्माण कार्य हो चुका है।

पूर्व सरपंच बना चुके है रास्ता

पूर्व सरपंच रेशमी देवी ने वर्ष 2008 में ही मकानों को तोड़कर 25 फुट का रास्ता बनाया था। जिसके बाद लोगों ने फिर से आवाज बनाकर निवास करने लगे। अब ऐसे में आवास करने वाले लोगों की कोई गलती नहीं है। मेजरनामा पत्र में बताया कि हर 5 साल में सरपंच बदली होंगे, आम व्यक्ति को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा ऐसा अमानवीय कृत्य, तानाशाही की गई, तो किसी भी समय अनहोनी होने का पूरा-पूरा अंदेशा रहेगा। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने सरपंच के खिलाफ रोष भी जताया।

तहसीलदार को मेजरनामा पत्र अरविंद, लक्ष्मण सिंह,, राजकुमार दयानंद, संदीप कुमार, कुलदीप सिंह, संजय कुमार, सुबेसिंह, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, पवन सिंह, सत्यदेव, सुमित्रा देवी, सपना, अमित कुमार, टिल्लू, ताराचंद, रणधीर, विद्याधर, रामकुमार, नंदलाल, अमित, हरिश्चंद्र, राजेश कुमार, रवि, प्रकाश सहित विभिन्न लोगों ने हस्ताक्षरशुदा पत्र सुपुर्द किया।

राजस्थान चौक के लिए अलवर ब्यूरो से राकेश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img