राजस्थान में कल विधानसभा के 199 सीटों के लिए मतदान हुए जिसके लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हुए और शाम 5 बजे तक चले। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित किया जाएंगा। इस बार मतदाताओं के लिए वोटिग बूथ में कई सारी सुविधाओं का इंतजाम किया गया था।
राजस्थान में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सताना में मतदान के लिए 50 वर्ष में पहली बार बने मतदान केंद्र में मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान वहां के मतदाताओं में काफी उल्लास उमंग का माहौल नजर आया। जानकारी के लिए बता दे कि पहले इस गांव में 600 से अधिक मतदाता 8 किलोमीटर दूर नागल टोडीयार गांव में वोट देने जाते थे।
लेकिन इस बार उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना की रिपोर्ट व ग्रामीणों की समस्या के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा सताना में मतदान केंद्र बनाने की स्वीकृति दी गई। यहां पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता मतदान करने पहुंचे। जिनके चेहरे पर खुशी उमंग और उल्लास नजर आया। इस दौरानयुवक अपने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर घूमते नजर आए।
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इस बार भौतिक सत्यापन के बाद 245 की जगह 250 बूथ बनाए गए। जहां पर सवा दो लाख से अधिक मतदाताओं को वोट देने की व्यवस्था की गई। पहली बार मतदान केंद्र बनने की वजह से वहां के बुजुर्ग और महिलाओं ने मतदान करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई और अधिक से अधिक वोट दिए।