5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया कल राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने के बाद संपन्न हो गई। अब सबको इंतजार है तो 11 दिसम्बर का जब विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा और इस बात का निर्णय होगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी।
जयपुर में कई जगहों पर ख़राब हुई ईवीएम, प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी
सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 5 बजे तक चलने थे लेकिन कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हुए। खबरों के अनुसार देरी से मतदान शुरू होने की वजह से पांच हजार मतदान केंद्रों पर मतदाता शाम 5 बजे के बाद भी अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आएं।
https://thefirepost.com/2018/12/08/sachin-pilot-has-the-complete-hope-of-winning-said-now-will-wear-saifa/
अलवर के इस गांव में 50 साल बाद हुआ मतदान
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 5 बजे के बाद तीन लाख से अधिक मतदाताओं ने अपना मत डाला। निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य भर में 2 लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवी पैट का इस्तेमाल किया गया था।
हालांकि राज्य की राजधानी जयपुर में ही 178 मशीनें खराब हो गई जिसमें से 91 वीवीपैट, 50 बैलेट यूनिट और 37 कंट्रोल यूनिट खराब हुए। इसके अलावा भी राज्य के कई स्थानों पर मशीनें खराब हुई। खराब मशीनो की वजह से न केवल आम जनता को बल्कि नेताओं को भी लाइन में खड़े होकर मत डालने के लिए इंतजार करना पड़ा।