राजस्थान में दो दिन से हो रही तेज गर्मी के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। शाम को आंधी व बारिश से गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में सुबह से मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान बढ़ोतरी हुई। दिनभर साफ मौसम के बाद शाम को बादल छा गए और नम हवाएं चलने लगी। इसके बाद नागौर, झालावाड़, अजमेर, कोटा और बूंदी सहित कई जगहों पर तेज हवा से साथ झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे।
मौसम विभाग ने दी आगे भी बारिश होने की जानकारी
वहीं मौसम विभाग के माने तो प्रदेश में अधंड संग मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार तीस से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आज अधंड संग मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार तीस से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। केन्द्र के ओरेंज अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जना के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिर सकती है।