राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए शुक्रवार को वोटिंग की गई और इस वोटिंग के माहौल में सभी लोग जहां अपनी इच्छानुसार पार्टी को वोट करते नजर आए और सभी को वोट के लिए जागरूक करते नजर आए। इसके साथ ही हनुमानगढ़ जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र में लोगो ने सरकार के खिलापफ अपनी नाराजगी जताई और वोटिंग ना करने की कसम खाई। ग्राम पंचायत जसाना के ग्रामीणों ने एक युवक की हत्या का खुलासा न होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया और मतदान नहीं किया।
जानकारी के अनुसार हमे पता चला है कि जसाना ग्राम पंचायत में पवन व्यास की हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा न होने पर क्षेत्र के ग्रामीण इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन वो सरकार ने अनसुना कर दिया इसी बात को लेकर गांव वाले काफी गुस्सा है।
इस गांव में कुल छह मतदान केंद्र बनाये गए है और इस गांव में कुल सात हजार 500 मत है। लेकिन सभी केंद्रों पर एक भी मतदाता नहीं पहुंचा तो पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने गये लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। मतदान दल के कर्मचारी सभी मतदान केंद्र पर बिना किसी काम के बैठे रहे। लोगों ने आखिर जो ठाना वो ही उन्होंने किया। पूरे दिन के खत्म होने तक भी सभी लोग इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी वोट डालने नहीं गया।