Home Rajasthan राजस्थान में आज कांग्रेस के दिग्गज कौन कहां, देखें यहां

राजस्थान में आज कांग्रेस के दिग्गज कौन कहां, देखें यहां

0

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का दौर अंतिम पायदान पर हैं। चुनावी मैदान में उतरी दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने राजस्थान का रुख कर लिया हैं। जनता से वोट मांगने के लिए राजस्थान में जगह जगह पर रोड शो, जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वहीं आज कई कांग्रेस नेता विभिन्न स्थानों पर रोड शो, और जनसभा को संबोधित करेंगे।

सचिन पायलट आज कई जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। जिनमें सुबह 10 बजे से उदयपुरवाटी-झुंझूनू के चवंरा चौपुलिया, 11 बजे नीमकाथाना के पाटन, दोपहर 12 बजे सीकर के दांतारामगढ़,  1 बजे के करीब फुलेरा जयपुर के नरैना, 1:30 दूदू, 2:15 बजे अजमेर के आजाद पार्क में दौरा करेंगे।

वहीं अशोक गहलोत 10.30 बजे भीनमाल, दोपहर 12 बजे सरनाऊ, 1 बजे रेवदर, 2.15 बजे मुंगेड़, 3.45 बजे गोठड़ा में जनसभा संबोधित करेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 11 बजे गोगुन्दा,  दोपहर 12 बजे बड़ीसादड़ी, 2 बजे उदयपुर शहर में सभा में शिरकत करेंगे।

राहुल गांधी कल करेंगे राजस्थान का दौरा-

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल सुबह 11.30 बेज अलवर कजिले के मालखेड़ा, दोपहर 1.15 बजे झुंझूनूं जिले के सूरतगढ़ और दोपहर साढ़े 3 बजे उदयपुर जिले के सलंबर में जनसभाओं को संबधित करेंगे।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version