एसआई के शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड शनिवार 14 सितंबर से किये जा सकेंगे

जयपुर 13 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक पुलिस व प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2019 से वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन के पश्चात रिक्रूटमेंट पोर्टल (recruit ment portal) से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती हैं।
महानिरीक्षक पुलिस,भर्ती डॉ. प्रशाखा माथुर ने बताया कि अभ्यार्थी एडमिट कार्ड के साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं सरकार द्वारा जारी एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा उसकी एक छाया प्रति सहित निर्धारित तिथि व समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बोर्ड के समक्ष उपस्थित होंगे, जो विभिन्न रेंज मुख्यालयों पर 23 सितंबर 2019 से प्रातः 6 बजे से आयोजित की जा रही है।
डॉ. माथुर ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 121 ऐसे सफल विद्यार्थी जिन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पोर्टल पर फार्म भरे थे पर डी.ओ.आई.टी. की वेबसाइट पर एसएसओ आईडी के माध्यम से फार्म नहीं भरे उनकी एसएसओ आईडी विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। इस कारण इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड नहीं हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे सफल 121 अभ्यर्थियों की सूची पुलिस की वेबसाइट www.police. rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उक्त अभ्यर्थी अपना लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड मय एक सरकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ अपने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय अथवा पुलिस मुख्यालय के स्वागत कक्ष से कार्यालय समय में 16 से 20 सितंबर के मध्य प्राप्त कर सकते हैं। इन 121 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 23 सितंबर को पानीपेच स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम में प्रातः 6 बजे से आयोजित की जाएगी।
डॉ. माथुर ने बताया कि वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करने तथा 121 अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित पुलिस अधीक्षक या पुलिस मुख्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं करने के लिए अभ्यर्थी स्वंय जिम्मेदार होंगे।

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img