राजस्थान के 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिन सीटों पर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है, उनमें टोंक विधानसभा सीट भी शामिल है. कांग्रेस ने इस सीट से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को उतारा है वहीँ उनके सामने भाजपा के युनुस खान होंगे जिन्हें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. इस सीट से दोनों नेताओं के चुनाव लड़ने कि घोषणा के बाद से सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है.
दोनों ही पार्टियों को कई दिग्गज नेता अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है और उनके समर्थन में सभाएं आयोजित कर रहे है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर सभाएं आयोजित कर जनता से आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे है
ऐसे में टोंक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने कहा है कि क्या योगी आदित्यनाथ टोंक से भाजपा के मुस्लिम प्रत्याशी युनुस खान के लिए मांगने आयेंगे?
सचिन ने बुधवार को दिन भर नौ पंचायतों सहित पूरे शहर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान पायलट ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम राजनीति करने का आरोप लगाया। टोंक सीट पर युनुस खान के सामने होने पर सचिन ने कहा कि युनुस के साथ उनकी लड़ाई वैचारिक है, व्यक्तिगत नहीं.
बता दें कि सचिन पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे है. चुनाव प्रचार के दौरान सचिन ने राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार पर बढती हुई महंगाई और पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर जमकर हमला बोला.