प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. बीते 1 सप्ताह से सर्दी का जो सितम शुरू हुआ वह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भी बरकरार है. हालांकि बीते 24 घंटों में दिन और रात का तापमान मिलाजुला दर्ज किया गया. लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वही 8 जिलों में रात का तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. बीती रात 0.5 डिग्री के साथ चूरू में जहां सबसे सर्द रात दर्ज की गई. वहीं सीकर में भी रात का तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया.
रात के साथ ही दिन में भी सर्दी दिखा रही तेवर
रात में जहां कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर सता रही है. तो वही दिन में भी चल रही ठंडी हवाएं लोगों को जमकर परेशान कर रही है. बीते 24 घटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 23 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. बीते 24 घंटों में 12.9 डिग्री के साथ संगरिया हनुमानगढ़ में सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया. इसके साथ ही चूरू, श्रीगंगानगर, पिलानी, सीकर सहित करीब आधा दर्जन जिलों में सुबह घने की कोहरे की चादर भी देखने को मिली. घने कोहरे के चलते कई स्थानों पर यातायात भी प्रभावित नजर आया. इसके साथ ही कुछ जिलों में खेतों में बर्फ की चादर भी नजर आई
आने वाले दिनों में बारिश बढ़ा सकती मुसीबत
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28-29 दिसंबर को बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिश की सम्भावना काफी कम रहेगी. वहीं 29-30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः घना कोहरा छाने व 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक और नया शीतलहर का दौर दर्ज की संभावना है. जिसके चलते तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की सर्दी परेशान करती नजर आएगी.