महिला का अश्‍लील विडीयो मामले में एक महिला व पुरूष गिरफ्तार

जयपुर 14 सितम्बर। सीकर जिले की थाना दाँता रामगढ़ पुलिस ने महिला का अश्‍लील ऑडियो व विडीयो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर अन्‍य व्‍यक्‍तियों के साथ संबध बना रुपये हड़पने के एक मामले का खुलासा करते हुए महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल जप्त किये है।
पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ. गगनदीप सिंगला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रींगस निवासी परिवादिया ने थाना रींगस पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि खाटूमोड रींगस पर कनिष्‍का ब्‍यूटी पार्लर के नाम से मेरे काकेर ससुर मोहनलाल की पुत्रवधू सुशीला देवी प‍त्नि श्री घनश्‍याम जाट ने दुकान कर रखी है। जहां पर सुशीला देवी ने मेरा परिचय भॅवरलाल बुडी व कैलाश बुडी निवासी रीगस से करवाया। करीब एक माह पहले सुशीला देवी ने फोन कर मुझे ब्‍यूटी पार्लर बुलाया। पार्लर में मौजूद भॅवरलाल बुडी अपनी गाडी में बैठाकर सुशीला के साथ खाटुश्‍यामजी की तरफ ले गया। जहॉ चाय में नशीली वस्तु मिलाकर मेरी अश्‍लील विडियो बना ली। दो घण्‍टे बाद होश आने पर मुझे वापस रीगस छोड दिया, उसके बाद सुशीला देवी व भवरलाल बुडी ने अश्‍लील विडियो एवं ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर समाज मे बदनाम करने की धमकी देकर दवाब बनाना शुरु कर दिया। उसके बाद करीब 20-25 दिन पूर्व सुशीला ने ब्‍यूटी पार्लर पर बुलाया यहॉ पर सुशीला देवी के पिता गिरधारीलाल गढवाल ने सुशीला देवी को खाटु श्‍यामजी चलने को कहा। तब भॅवरलाल बुडी के साथ मुझे गाडी मेें सुशीला देवी अपने साथ खाटुश्‍यामजी ले गई जहा पर दो तीन व्‍यक्ति और थे उनको सुशीला देवी ने मेरी अपने आपको काकेर सासु बताया व उन व्‍यक्तियों से पॉच लाख रुपये प्राप्‍त कर खाली स्‍टाम्प पर गलत नाम से हस्‍ताक्षर करके दे दिये। सुशीला देवी व भॅवर लाल बुडी व गिरधारीलाल गढवाल ने मुझे मानसिक दवाब में लेकर मुझे बदनाम करने की नियत से अन्‍य व्‍यक्‍तियों के साथ संबध बनाने के लिए दवाब बनाने लगे। जब मेरे द्वारा मना करने पर मुझे धमकी दी कि तुम्‍हारे अश्‍लील ऑडियो व विडीयो वायरल कर देगे तथा तुझे फंसाकर हम पॉच लाख रुपये पहले ही प्राप्‍त कर चूके है। उक्‍त मुलजिमान मुझे आये दिन ब्‍लेकमेल करने लगे तथा लोगों से पैसा हडप करने का दवाब बनाने लगे। रिपोर्ट पर अभियोग कायम कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक सीकर श्री सिंगला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना श्री दिनेश अग्रवाल द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशों की पालना करते हुए वृत्ताधिकारी रींगस बलराम सिंह के निर्देशन मे थानाधिकारी दांतारामगढ श्री लाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
श्री सिंगला ने बताया कि प्रकरण में सायबर एक्सपर्ट एवं मुखबिरों की मदद से आरोपी बाद पुछताछ गिरफतार किये गये। आरोपीयों के मोबाईलों को जब्त किया गया। आरोपियों से वारदात के संबध में गहनता से तफ्तीश की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगणः-

  1. भंवर सिंह पुत्र श्री बंशीलाल बुडी (43) निवासी ढाणी बिसावाली तन जैतूसर पुलिस थाना रींगस जिला सीकर।
  2. सुशीला देवी पत्नि श्री घनश्याम पुनियां (25) निवासी बस्सी तन पुजारी का बास थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल आबाद गांव के बस स्टैण्ड के पास रींगस थाना रींगस जिला सीकर।

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img