मंत्रालयिक कर्मचारियों के हड़ताल खत्म होने के बाद मंगलवार को 50 से अधिक ऑफिसों में काम शुरू हुआ। 64 दिन से अटकी फाइलों ने रफ्तार पकड़ी। आरटीओ- डीटीओ, सेल्स टैक्स, पंचायतीराज अभियोजन, शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, मोटर गैरेज, समाज कल्याण, यूडीएच, एनसीसी सहित अन्य ऑफिसों में लोगों की भीड़ रही।
धर्मेंद्र राठौड़ की रही अहम भूमिका
वहीं कर्मचारियों और सरकार के बीच समझौता कराने में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की अहम भूमिका रही। राठौड़ की कर्मचारियों के साथ कई दौर की वार्ता हुई और सरकार के सामने कर्मचारियों की मांगे रखी। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने बताया कि समझौते के तहत मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के मांग पत्र में वर्णित ग्रेड-पे में बढ़ोत्तरी और कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक करने में सरकार कमेटी को गठन करेगी।