जाम्बिया भारत के कारोबारियों से निवेश संभावनाओं पर फोकस कर रहा है। राजस्थान के निवेशकों से भी बड़ी उम्मीदें है। खनन सेक्टर में बड़े निवेश की उम्मीदों को लेकर जाम्बिया के उच्चायुक्त अशोक कुमार राजस्थान के दौरे पर रहे। इस दौरान निर्यात संबंर्द्वन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा से मुलाकात की।
निर्यात पर फोकस
जाम्बिया में भारत के हाई कमिश्नर अशोक कुमार ने उद्योग भवन में निर्यात कारोबार बढ़ाने पर चर्चा की। बैठक में उद्योग आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख, राजसिको की प्रबंध निदेशक डॉ मनीषा अरो सहित राजसिको और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में फैडरेशन ऑफ इण्डियन ग्रेनाइट एण्ड स्टोन इण्डस्ट्री के अध्यक्ष ईशविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
जाम्बिया के खनन सेक्टर में करें निवेश
जाम्बिया में भारत के हाई कमिश्नर अशोक कुमार ने बताया कि जाम्बिया में कॉपर और मैंगनीज जैसे खनिजों का पर्याप्त भण्डार है। इस देश के साथ व्यापार की व्यापक संभावनाऐं है। वर्तमान में खनिज खनन क्षेत्र में भारत की चार-पांच औद्योगिक ग्रुप्स ने निवेश किया हुआ है। भविष्य में भारत में विकास को देखते हुए और अधिक निवेश संभावना बनी हुई है। भारत से जाम्बिया देश के लिए फार्मा, खाद्य सामग्री, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रमुख रूप से निर्यात किए जाते हैं। जाम्बिया हाईकमिश्नर ने भारतीय कम्पनियों को खनिज के क्षेत्र में निवेश करने के लिए अतिरिक्त सहुलियत देने की बात कहीं।
जोधपुर में होगा इंटरनेशनल एक्सपो
20 से 23 मार्च 2023 को जोधपुर में इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन होगा। जोधपुर के प्रस्तावित एक्सपो में जाम्बिया के निवेशकों को भिजवाने की बात राजसिको एमडी राजीव अरोड़ा ने की। एक्सपो में हस्तशिल्प, स्टोन, टैक्सटाइल्स आदि क्षेत्रों में निर्यात की संभावनाएं है।