कोटा में फिर एक सुसाइड, फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड

कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। 21 वर्षीय स्टूडेंड रोशन बिहार के समस्तीपुर से पढ़ने आया था। महावीर नगर थर्ड इलाके में किराए पर रहता था। हालही में रोशन ने नीट का एग्जाम दिया था। जिसमे वह फेल हो गया था उसके बाद वह दिल्ली लौटा और देर शाम अपने कमरे में फांसी का फंदा लाकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस को अबतक नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि मृतक छात्र रोशन अपने भाई के साथ कोटा में रह रहा था। कुछ समय पहले वह नीट की परीक्षा देने गया था। ऐसे में नीट का रिजल्ट आने के बाद से ही रोशन काफी तनाव में रहने लगा था। परिवार ने बताया कि रोशन 2 साल से कोटा में रह रहा था। साल 2022 से कोचिंग कर रहा था। अभी हाल में उसका सिलेबस खत्म हुआ था। इसके बाद उसने नीट का एग्जाम दिया था। दूसरे प्रयास में भी वो सफल नहीं हुआ।

डीएसपी हर्ष राज खरेड़ा ने बताया- रोशन के चाचा और फूफा दिल्ली में रहते है। उन्हीं के पास गया था। कोटा आने के बाद उसने फोन रिसीव नहीं किया। परिजनों ने छोटे बेटे सुमन को रोशन के पास जाने को कहा , छोटे भाई ने कमरे में झांक कर देखा तो घटना का पता लगा.सुमन ने दरवाजा तोड़कर बॉडी को नीचे उतारा। हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं। कमरे की तलाशी ली। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

इस साल अबतक सुसाइड के 13 मामले आये सामने

शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामलों पर नजर डाले तो इस साल जून के दूसरे सप्ताह तक 13 सुसाइड हो चुके है जिनमें अधिकतर सुसाइड की वजह पढाई में तनाव सामने आई है। तो वहीं मई में छात्रों ने सुसाइड किया है। जून के महीने में ये दूसरा सुसाइड का मामला सामने आया है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img