दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नाम एक और खास उपलब्धि कर ली है. रोनाल्डो ने 20 जून को पुर्तगाल के लिए अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला. आइसलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस खास मुकाम हासिल करने वाले रोनाल्डो ने विजयी गोल दागते हुए इस खुशी का जश्न खास अंदाज में मनाया. पुर्तगाल की टीम ने इस यूरोपियन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच में 1-0 से जीत हासिल की.
गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से सम्मानित
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस मुकाबले से पहले गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से भी सम्मानित किया गया. रोनाल्डो ने आइसलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में नवासी वें मिनट में गोल करने के बाद अपने स्वाभाविक अंदाज में इस दोहरी खुशी का जश्न भी मनाया.