सद्गुरु अड़गड़ानंद महाराज द्वारा स्थापित श्री परमहंस आश्रम राय सिंह का बास (नांगल कला) गोविंदगढ़ में राजस्थान प्रोफेशनल कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, स्टार फाउंडेशन की संस्थापक एवं राजस्थान फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष रूक्ष्मणि कुमारी की टीम ने संतजनों के सानिध्य में महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा की । इस अवसर पर आश्रम के महाराज रामानंद महाराज रामू बाबा ने स्टार फाउंडेशन के सभी सदस्यों को देश, धर्म, संस्कृति, राजनीति और प्रकृति की विभिन्न इतिहास कालीन उधारण देकर, धर्म ग्रंथों के प्रमाणों के आधार पर प्रबोधन दिया ।
साथ ही वर्तमान समय की कुटिल राजनीति में पारदर्शिता को लाने के लिए मातृशक्ति को आगे आने की बात कही । इस अवसर पर रूक्ष्मणी कुमारी ने कहा कि धर्म जब मजबूत होगा, तभी हमारा राष्ट्र मजबूत होगा और स्वामी अड़गड़ानंद जी द्वारा लिखित यथार्थ गीता एक राष्ट्रीय ग्रंथ हैं जिसे जन-जन तक पहुंचाना चाहिए और विद्यालयो, महाविद्यालयो तथा विश्वविद्यालयो के पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया जाना चाहिए ताकि वर्तमान पीढ़ी को भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं धर्म का ज्ञान मिल सके ।
परिचर्चा में शिक्षाविद कैलाश सामोता रानीपुरा द्वारा स्टार फाउंडेशन के सभी सदस्यों को आश्रम द्वारा निशुल्क राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ यथार्थ गीता तथा धर्म और संस्कृति के बारे में लिखित विभिन्न पुस्तिकाएं भेंट की । इस अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम पर लिखित अंगड़ाई पुस्तक एवं राजस्थान ही नहीं पूरे विश्व में अपने पुत्र के बलिदान की प्रतिमूर्ति महा बलिदानी मां पन्नाधाय की जीवनी पर लिखित पुस्तक भी भेंट की गई । परिचर्चा के एक कार्यक्रम में रंजन सिंह, आनंद कुमार, राकेश बागड़ा, निर्मल सामोता, चैतन्या चौधरी, सुनिधि चौधरी, अनीता यादव, सुनीता यादव, अनीता ढाका, विमला यादव, मनु यादव, संतजन आदि उपस्थित रहे ।