जैसा की आपने सुना है की मंगलवार से भले ही बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलवाने वालों की कतारें लगना शुरू हो गई हैं। लेकिन कई लोगों ने 23 मई का इंतजार करने की बजाय पहले ही इन पैसों को ठिकाने लगाने का तरीका ढूंढ लिया। आपको बता दे की लोग 2 हजार के नोट को खपाने के लिए महीनेभर की शराब तक का स्टॉक खरीद रहे हैं। वहीं कई लोगों ने नोटों के चलन से बाहर होने से पहले गोवा में हनीमून मनाने की प्लानिंग कर ली है। कोई व्हीकल में पेट्रोल-डीजल की टंकी फुल करवा रहे हैं तो वहीं महिलाएं महंगे दाम की परवाह किए बगैर गोल्ड की खरीदारी में जुटी हैं।मार्केट से गायब 2 हजार नोट अचानक एक साथ देखकर दुकानदार चौंक रहे हैं। दुकानदार भी 2 हजार के नोट छुट्टे करने की बजाय पूरी कीमत का सामान देने की शर्त रख रहे हैं।
जब हमे कुछ लोगो से बात की तो 2000 का नोट खपाने के लिए अलग-अलग जुगाड़ सामने आए। इस खबर में हम ऐसे ही तरीकों की चर्चा करेंगे साथ ही बैंक जाकर 2000 के नोट एक्सचेंज करवाने को लेकर चल रही कंफ्यूजन और उससे जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे…। आपको बतादे की 2 हजार नोट अचानक एक साथ देखकर दुकानदार चौंक रहे हैं। दुकानदार भी 2 हजार के नोट छुट्टे करने की बजाय पूरी कीमत का सामान देने की शर्त रख रहे । इसी बीच आपको बताते चलें कि राजस्थान में पहले दिन मंगलवार को करीब 300 करोड़ रुपए के नोट बदले गए और 500 करोड़ रुपए के 2000 के नोट खातों में जमा कराए गए। महीने भर की शराब एक साथ खरीद रहे लोग, शराब दुकान के कुछ सेलसमैंन ने बताया कि पिछले दो साल से मैंने 2 हजार के नोट नहीं देखे। लोग हजारों की शराब खरीदते थे तो 500 रुपए के नोट ही देते थे। जब से आरबीआई के 2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने का आदेश आया है।
लोग अब 2 हजार रुपए लेकर शराब खरीदने आ रहे हैं। कई लोग तो महीने भर की शराब का स्टॉक खरीद कर ले गए। पूछने पर उन्होंने कहा कि बैंक में कौन जाएगा। बैंक में जमा करवाएं, इससे अच्छा सामान ही खरीद लेते हैं। वैसे भी रोज देने से अच्छा है, एक साथ सामान खरीद लिया।एक और वाइन शॉप के एक सेल्समैन ने बताया कि हमारे यहां महीने में पहले चार से पांच नोट 2 हजार के दिखाई देते थे। अब लोग हर छोटी चीज खरीदने के लिए भी 2 हजार रुपए का नोट काम में ले रहे हैं। अब हर दिन पांच से दस नोट आ रहे हैं। लोग 50 रुपए की बोतल भी खरीदने के लिए 2 हजार रुपए का नोट दे रहे हैं। कई दुकानदार तो 2 हजार का पूरा सामान खरीदने की शर्त रखते हैं। लेकिन हम लोगों से जितने का सामान खरीद रहे हैं, उतने ही पैसे ले रहे हैं। एक ओर महिलाएं जहा पैसा जमा करती हुई दिखाई देती है|
वही एक व्यक्ति ने बताया की उसकी वाइफ ने 2000 के नोट से गोवा घूमने का टूर बनाया है जोधपुर के निरंजन चौधरी ने बताया कि उनकी वाइफ हर महीने घर खर्च से पैसे बचाकर बचत करती हैं। आरबीआई का 2000 के नोट का आदेश आने के बाद मैंने अपनी वाइफ पूछा की घर में 2 हजार के नोट हैं क्या? उसने बताया कि उसके पास 20 नोट हैं, लेकिन बैंक से चेंज नहीं करवाएंगी। काफी टाइम से हनीमून का प्लान बना रहे थे तो इन पैसों से गोवा घूमने का टूर बना लिया। हम अगले हफ्ते गोवा जा रहे हैं। हमारा प्लान के बारे में मेरे दोस्तों को पता लगा तो उन्होंने भी हमारे साथ घूमने का प्लान बनाया है। हम सभी फ्रेंड्स 2 हजार के नोट को यूज करने के लिए परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाया है। इस तरीके से हमने बहुत से लोगो को देखा जो अपने नोटो को बदलवाने की जगह खर्च करने मे लगे है|
…… आकृति पनवार्