जैसलमेर। टीडी वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले में नियमित टीकाकरण के तहत स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल बुनकर ने बताया कि 6 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक चिकित्सा विभागीय कार्मिकों की ओर से शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें कक्षा 5वीं और 10वीं में पढ़ रहे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे।
इसके लिए सभी बच्चों को सूचना दे दी गई। टीकाकरण से कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसके लिए बच्चों और पेरेंट्स को सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही इसके लिए टीचर्स की भी जिम्मेदारी तय की गई है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.डी.सोनी ने बताया कि चिकित्सा विभागीय कार्मिकों को शिक्षा विभाग से समन्वय कर समस्त सरकारी, निजी स्कूलों एवं मदरसों में कक्षा 5 व 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टीडी वैक्सीन से लाभान्वित करने के लिए दिए गए हैं।
इसके साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनके भी टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए आशा सहयोगिनी के सहयोग से घर घर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए एक ट्रैनिंग कैंप भी आयोजित किया जाएगा।