यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को लेकर ट्रेन 18 जनवरी को होगी रवाना

सीकर। देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत जयपुर से द्वारकापुरी ट्रेन 18 जनवरी 2023 को दोपहर 3 बजे दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस यात्रा गाड़ी में जयपुर संभाग के 272, भरतपुर संभाग के 211, कोटा संभाग के 104 यात्री सवार होंगे।

इसके साथ ही रेलगाड़ी में अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग के 138 यात्री, बीकानेर संभाग के 134 यात्री और फालना रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 160 यात्री, उदयपुर संभाग के 60 यात्री बैठेंगे। पूरी ट्रेन में देखा जाए तो 1080 यात्री यात्रा करेंगे। सभी यात्रियों को समय पर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिससे की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके लिए दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे, अजमेर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1 बजे, फालना रेलवे स्टेशन पर 4 बजे यात्रियों को पहुंचना होगा।

यात्रा के लिए लॉटरी की सूची में चयनित यात्रियों को ही बुलाया गया है। प्रतीक्षा सूची यात्रियों को ट्रेन में जगह की उपलब्धता के आधार पर भेजा जाएगा। लॉटरी के चयनितों को यात्रा की सूचना फोन और डाक के माध्यम से भिजवा दी गई है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन पत्र की हार्ड कॉपी लेकर आएंगे। इसके साथ ही उन्हें डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी लाना होगा। सभी यात्रियों को दैनिक उपयोग की सामग्री साथ में लाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img